भीम आर्मी के 93 कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी
1059 day ago ( 03/04/2018 at 15:58:pm )शामली में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर उर्फ रावण की रिहाई की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी दीं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में 93 कार्यकर्ताओं की प्रतीकात्मक गिरफ्तारी हुई। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। बृहस्पतिवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष नीटू गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की भीड़ शामली में टंकी रोड स्थित संत रविदास मंदिर में एकत्र हुई। यहां से झंडा, बैनर और चंद्रशेखर उर्फ रावण के फोटो वाले पोस्टर लेकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट की तरफ कूच किया। धीमानपुरा रेलवे क्रासिंग से होते हुए गुरुद्वारा तिराहा, एसटी तिराहा होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। काफी कार्यकर्ता पैदल ही नारेबाजी करते चल रहे थे, तो कई दुपहिया वाहनों पर थे। कलक्ट्रेट परिसर में भी चंद्रशेखर को रिहा करो के नारे के साथ जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाध्यक्ष नीटू गौतम के नेतृत्व में 93 कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सुरजीत सिंह को ज्ञापन देकर गिरफ्तारी दी। इसके बाद एसडीएम सुरजीत सिंह और सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया। इस दौरान नीटू गौतम, अवनीश, अवी गौतम, गौरव, सतीश कुमार, नीरज कुमार, सुमित, विजय तेजियान, राजू शेरवाल, संदीप कुमार, कपिल, रामगोपाल, मोहित कुमार, नकुल, अर्जुन, अनिल कुमार, देवेंद्र, अरुण, विकास, सचिन, कंवरसैन, सुनील, अमित, कुलदीप, रोबिन कुमार, अनुज कुमार, राहुल कुमार, सौरभ, प्रदीप कुमार, अरविंद, सुभाष चंद, श्याम सिंह, जितेंद्र, अनिकेत, रजनीश गौतम और फूल सिंह आदि प्रदर्शन में शामिल रहे। उधर, एसडीएम ने बताया कि 93 कार्यकर्ताओं को मुचलका भरवाने के बाद रिहा कर दिया गया है। छावनी बना कलक्ट्रेट भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी देने की सूचना पर बृहस्पतिवार की सुबह से ही कलक्ट्रेट परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया था। आदर्श मंडी थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा सहित एक दर्जन से ज्यादा उपनिरीक्षक और कांस्टेबलों के अलावा पीएसी भी कलक्ट्रेट में तैनात कर दी गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा, सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। तिरंगा झंडा भी लेकर पहुंचे कार्यकर्ता भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे तो उनमें से कुछ नीले रंग में रंगे थे। किसी के हाथ में झंडा था, तो किसी के हाथ में चंद्रशेखर का फोटो वाला पोस्टर। इसके अलावा कार्यकर्ता तिरंगा भी लिए हुए थे। वहीं, इस दौरान पुलिसकर्मियों ने ऐसे कार्यकर्ताओं की तलाशी भी ली, जिनके पास बैग था।
Add Your Comment
Sorry ! अपनी प्रोफाइल जोड़ने के बाद ही comment लिख सकते हो....
- Home
-
Samaj Jankari
- Search Profile
- Added Profile
-
News
-
Photo Gallery
-
Video Gallery
-
Sandesh
- About Us
- Contact Us
Recent Comments (5)